आगरा। अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आगरा न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई है। गुरुवार को उसमें उनकी तारीख थी। गुरुवार को भी वह न्यायालय में पेश नहीं हुईं। न्यायालय उन्हें तीन बार पेश होने के लिए नोटिस भेज चुका है, लेकिन वह पेश होने के लिए नहीं आ रही हैं।
कंगना रनौत के खिलाफ राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमा शंकर शर्मा ने आगरा कोर्ट में वाद दाखिल किया था। रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के बयानों पर किसानों, स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रपति को अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने 11 सितंबर 2024 को कोर्ट में वाद दाखिल किया था। इस पर रमाशंकर शर्मा और दो अन्य गवाह राजेंद्र गुप्ता धीरज और अजय कुमार निमेष की गवाही हो चुकी है। अब कोर्ट इस मामले में कंगना रनौत का पक्ष जानना चाहता है। इस संबंध में स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने उन्हें तीन बार पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। गुरुवार को उनके केस में तारीख थी लेकिन वह नहीं आईं। ना ही उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता पहुंचे।