आगरा। आगरा एसटीएफ यूनिट ने रुपए दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाला एक गैंग दबोचा है। इनके पास से नकली नोट भी बरामद हुए हैं।
एसटीएफ प्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि एक गैंग रुपए दोगुना करने का लालच देकर ठगी कर रहा है। मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि गैंग इस समय सादाबाद में आया हुआ है। एसटीएफ ने मौके पर दबिश देकर पूरे गैंग को पकड़ लिया। गैंग में देवेंद्र, अर्जुन, मनीष और दीपक शामिल हैं। गैंग का लीडर देवेंद्र है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लोग नकली नोटों को दिखाकर लोगों को अपने झांसी में लेते हैं। एक संदूक में नीचे कूड़ा करकट भरकर उनके ऊपर रंगीन फोटो वाले नकली नोट रखते थे, उसके ऊपर कुछ असली नोट रख लेते थे। इन नोटों को दिखाकर लोगों से रुपए ले लेते थे। जब वह लोग अपनी रकम वापस मांगते थे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा देते थे। यह गैंग अभी तक 60 लोगों के साथ ठगी कर चुका है। इनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए हैं।