आगरा। सस्ती ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को आगरा एसटीएफ यूनिट ने मथुरा से पकड़ा है।
इंस्पेक्टर एसटीएफ हकुम सिंह को सूचना मिली कि मथुरा में गोवर्धन चौराहे के पास एक फ्लैट से कुछ लोग लोन के नाम पर ठगी का कारोबार चला रहे हैं। इंस्पेक्टर ने टीम के साथ दबिश दे दी। मौके से पुलिस ने कुलदीप, नितेश, पंकज, अमन, आकाश को पकड़ा। पकड़े गए शातिरों ने बताया कि हम लोगों को सस्ता लोन देने के नाम पर उनसे ठगी करते हैं।