आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में पिनाहट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बुधवार को प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने पिनाहट में रैली और वाहनों के काफिले की अनुमति नहीं ली थी। इसके साथ ही नगर पंचायत की जेसीबी के पंजे में बैठकर समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी पर पुष्प वर्षा की थी। गुरुवार को इस बात का तेजी से वीडियो वायरल हुआ था। आचार संहिता के उल्लघंन पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
निर्वाचन आयोग के आदेश हैं कि बिना अनुमति के रैली या फिर वाहनों का काफिला लेकर नहीं चला जा सकता है। सुविधा एप से प्रत्याशी घर बैठे अनुमति ले सकते हैं। लेकिन रामनाथ सिकरवार ने यह अनुमति नहीं ली। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए वीडियो को नोडल अधिकारी, आदर्श आचार संहिता प्रशांत तिवारी ने संज्ञान लिया। इंस्पेक्टर पिनाहट पवन सैनी ने बताया कि प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और 60-70 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।