आगरा। ताज महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी ली।
आयोजन के प्रचार प्रसार एवं डियायन-प्रिटिंग एजेंसी के चयन को अभी तक निविदा जारी नहीं करने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने जल्द निविदा जारी करने व 15 जनवरी तक सभी प्रोजेक्ट एजेंसी फाइनल करने के निर्देश दिए। ताज महोत्सव की इस वर्ष की थीम पर चर्चा की गई। नगर निगम द्वारा आम जनमानस से थीम निर्धारित करने हेतु सुझाव मांगे गए थे। प्राप्त हुए सुझावों में कोई भी थीम पसंद ना आने पर तीन दिन का अतिरिक्त समय देते हुए आम जनमानस से और सुझाव मांगने के निर्देश दिए गए।
विगत चार व पांच जनवरी को हुए कलाकारों के ऑडीशन से सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का जल्द चयन करने के निर्देश दिए जो ताज महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न स्थल पर सजे मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं ताज महोत्सव के अंतर्गत सभी जगहों पर होने वाले इवेंट व कार्यक्रमों और कलाकारों की सूची तैयार न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि समिति के अन्तर्गत इवेंट और सभी सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित गठित की गयी समितियों के साथ बैठक करें। सूर सरोवर कीठम, ग्यारह सीढ़ी, ताज खेमा, यमुना आरती स्थल, फतेहपुर सीकरी, सदर बाजार, आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट आदि जगहों पर होने वाले कार्यक्रम और कलाकारों के नाम की सूची एक सप्ताह के अंदर तैयार करवायें।
शिल्पग्राम में स्टॉल आबंटन की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि 39 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरून्मौली, नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, सीडीओ प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकरी अनूप सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, राजकीय उद्यान अधीक्षक श्री रजनीश पाण्डेय, गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक दान, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश वाधवा आदि मौजूद रहे।