आगरा। सिकंदरा में एक घर में आग लग गई। आग में कस्टम अधिकारी की मां जिंदा जल गईं। वह घर में अकेली थीं। बेटी के घर पहुंचने पर आग लगने का पता चला। पुलिस का अंदेशा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।
सादाबाद थाना क्षेत्र के लालगढ़ी गांव निवासी कृष्णदत्त गौतम खाद्य एवं रसद विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। भावना एस्टेट स्थित द्वारिका कुंज कॉलोनी में उनका घर है। बड़ा बेटा सचिन गौतम एसपी कस्टम अधिकारी है। वह दिल्ली में तैनात हैं। छोटा बेटा पुनीत सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। लंदन में रहता है। बेटी अनुपमा डीपीएस स्कूल में शिक्षिका है। वह कमला नगर में रहती है।कृष्णदत्त गौतम ने बताया कि वह छह साल से द्वारिका कुंज कॉलोनी में रह रहे हैं। खेतों में आलू की फसल बोई है। इसलिए रोजाना सुबह गांव चले जाते हैं और शाम को वापस आ जाते हैं। सोमवार सुबह भी गांव गए थे। शाम को बेटी अनुपमा को पड़ोसी नीरू ने फोन किया और बताया कि नौकरानी सीमा दो बार घर आई थी। मगर, अंदर से दरवाजा नहीं खुला। सूचना पर वह घर पहुंच गईं। मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। मगर, घर के अंदर ड्राइंग रूम और लाबी का गेट अंदर से बंद थे। ड्राइंग रूम की खिड़की तोड़ने पर घर से धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में लपटें निकलने लगीं। यह देखकर वो घबरा गईं। पड़ोसियों ने किसी तरह गेट खोला। इसके बाद अंदर प्रवेश कर पानी डाला। मां का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी भी पहुंच गए। एसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।