आगरा। कोरोना काल में ये सभी विपक्षी पार्टियां कहां चली गई थी, जो आज सरकार बनाने का दम भर रहीं हैं। केवल भाजपा के कार्यकर्ता जनसेवा में लगे थे और मोदी-योगी की सरकार लोगों को राशन, पैसे मुहैया करा रही थी। हमने कोरोना जैसी महामारी से देश को उबारा है, लोग भूखे न मरें, इसके हमने भरपूर उपाय कर काम किया। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किरावली में हुई जनसभा के दौरान कहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा और एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह के लिए क्षेत्रीय लोगों से वोट मांगने आए थे। जनसभा के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से तीनों प्रत्याशियों को वोट देने की अपील भी की। वोट देने की अपील के साथ उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं। प्रदेश को दंगा मुक्त हमने बनाया, लेकिन कुछ दिनों से दो दलों के गठजोड़ से दंगाइयों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। आपके आशीर्वाद से प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है।10 मार्च के बाद इनकी जगह जेल में होगी। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा में आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने की होड़ लगी हुई है।