आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है। रैंकिंग को लेकर परखे जाने वाले हर छोटे बड़े मानकों पर खरा उतरने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को इसी को लेकर अधिकारियों की आकस्मिक बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की। स्मार्ट सिटी के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सड़कों, पार्कों, शौचालयों और डोर टू डोर किये जाने वाले कूड़ा कलेक्शन व उसके निस्तारण को लेकर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम अब कभी भी यहां पर भ्रमण के लिए आ सकती है। इसलिए सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर लें। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर के सभी सौ वार्डों के सौ मोहल्लों में जाकर धरातल पर सफाई व्यवस्था की स्थिति को परखेगी। उन्होंने अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सड़कों पर बरसात के कारण होने वाले गड्डों आदि के लिए पैचवर्क शुरु करा दिया जाए। शौचालयों का प्रतिदिन निरीक्षण कर वहां के दरवाजे, साफ सफाई पानी, लाइट की व्यवस्था के साथ छतों की स्थिति फर्श, टाइल्स, रैंप, वाश बेसिन और शीट की स्थिति परखने के साथ ही शहर के पार्कों की सफाई, उनकी दीवारों की रंगाई पुताई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। सीवर लाइन, मैनहोल के चेम्बर आदि को समय से दुरुस्त करा लिया जाए। बैठक में मौजूद स्वच्छता कारपोरेशन के अधिकारियों से उन्होंने कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों पर चलने वाले स्टाफ को आई कार्ड देने और उन्हें फुल ड्रेस में रहने के निर्देश दिये। कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 से संबंधित स्टीकर लगवाने के साथ ही वाहनों पर पेंट कराने के निर्देश भी उन्होंने दिये। उन्होंने कहा कि कूड़ा सेगरीगेशन ठीक से न किये जाने की शिकायतें अभी भी मिल रहीं है। अतः कूड़ा कलेक्शन में लगे कर्मचारियों को समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता रहे। इस पर क्षेत्रीय जोनल अधिकारी भी ध्यान देकर स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य कुशलता पूर्वक सम्पन्न करायें।
बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंन्द्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, संयुक्त नगर आयुक्त विकास सेन, उप नगर आयुक्त सरिता सिंह, सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता के अलावा सभी जेडएसओ, संवेदना, स्वच्छता कारपोरेशन, एक्मे और सुलभ इंटरनेशनल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।