आगरा। ताजगंज में पुलिस को दस हजार रुपये नहीं देने पर एक व्यापारी को बेरहमी से पीटा गया। जेल भेजने की भी धमकी दी गई। व्यापारी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
देवरी रोड निवासी गौरव अग्रवाल घर के पास ही बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं। गौरव ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनका पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया। वह अपनी दुकान पर ही रहने आ गए। बुधवार की दोपहर में वह दुकान पर सो रहे थे। इसी दौरान पत्नी वहां आयीं। उनसे झगड़ा करने लगीं। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दे दी। मौके पर दो पुलिसकर्मी आए। सोते से उठाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। कारण पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगे। इसके साथ ही उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गौरव का आरोप है कि उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पुलिसकर्मियों ने जेल भेजने की धमकी देकर जबरन 10 हजार रुपये वसूल लिए। बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी ने बताया कि 10 हजार रुपये वसूलने के बाद पुलिसकर्मी पांच हजार और मांग रहे थे। रकम उनके पास नहीं थी। जिस पर एक परिचित ने पांच हजार गुरुवार को देने की जमानत ली। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें छोड़ा। व्यापारी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस कमिश्नर ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।