आगरा। उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ कोचों में शुक्रवार को आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों के बीच में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोका गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में काफी समय लग गया।
घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है। दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधमपुर से दुर्ग के लिए जा रही थी। इसमें काफी संख्या में यात्री सवार थे। धौलपुर और मुरैना के बीच में ट्रेन के तीन-चार कोचों में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के कोच धू-धू कर जलने लगे और ट्रेन पटरी पर ही दौड़ती रही। चलती ट्रेन में आग लगने पर लोगों ने पथराव कर शीशे तोड़ने की कोशिश की। इसके वीडियो भी वायरल हुए हैं। आग लगने की सूचना पर आगरा और झांसी मंडल के रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन के कुछ कोच में आग लग गई थी। कोई भी जनहानि नहीं हुई है।