आगरा। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल द्वारा सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह आचार संहिता का पालन करें। माहौल खराब करने का बिल्कुल प्रयास ना करें। अगर किसी के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में मतदान होने तक भारी संख्या में अर्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी। पुलिस कर्मियों के साथ अर्ध सैनिक बल एक-एक कर सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहा है। शुक्रवार को एएसपी सदर राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रकाबगंज राकेश कुमार और अर्धसैनिक बल द्वारा छीपीटोला, काजीपाड़ा, बिजली घर, ओलिया रोड, नामनेर, मोहनपुरा ईदगाह में फ्लैग मार्च किया गया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने भी साथी पुलिसकर्मियों के साथ संजय प्लेस, खंदारी, विजय नगर में फ्लैग मार्च किया।