आगरा। पूर्व विधायक किशन गोपाल को साइबर शातिरों ने अपना निशाना बनाया है। बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 13.92 लाख लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए गए। मामले में रेंज साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किशन गोपाल आगरा पश्चिम सीट से दो बार विधायक रहे हैं, उन्होंने रेंज साइबर थाना में शिकायत की है। तहरीर में उन्होंने कहा है कि उन्होंने 2011 में इंगयोरांस लाइफ इंश्योरेंस बीमा योजना ली थी। निश्चित अवधि के बाद बीमा की रकम का भुगतान करने की बात कही गई थी। वर्ष 2021 में 10 वर्ष पूरे होने के बाद उन्होंने प्रीमियम भरना बंद कर दिया। पूर्व विधायक के पास में एक व्यक्ति का फोन आया, उसने खुद को बीमा कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि कुछ रकम जमा कराने पर उन्हें बोनस के रूप में काफी लाभ मिलेगा। इसके बाद उनसे 13.92 लाख रुपए जमा करा लिए। जांच करने पर पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति कोई शातिर था।