आगरा। रकाबगंज थाने में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी अचानक निरीक्षण पर पहुंच गए। एसएसस को देख थाने में खलबली मच गई।
एसएसपी ने थाना पर कार्यालय, कम्प्यूटर रूम, शिकायत निस्तारण रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों का रख-रखाब व अध्यावधिक करने एवं प्रभावी जनसुनवाई करने आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया। थाना प्रभारी राकेश कुमार से पूछा कि आज कितने फरियादी थाने में आए थे। सभी के शिकायती पत्र उन्होंने रजिस्टर में भी चेक किए।