आगरा। लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर युवकों को हरीपर्वत थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। चारों के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को एक व्यक्ति ने हरीपर्वत थाने में जाकर शिकायत की कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। बुधवार को बेटे के लिए वह बाहर कुछ लेने के लिए गए थे। वहां उन्हें एक व्यक्ति मिला उसके पास में कुछ और व्यक्ति भी खड़े हुए थे। व्यक्ति बोला कि मैं लॉटरी लगाता हूं। आप भी लॉटरी लगवा लीजिए। आपका फायदा हो जाएगा। इसके बाद वह उनसे 65 हजार की ठगी कर ले गया। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है, उनका नाम सुभाष यादव, संजय, भागीरथ गोस्वामी, तनुज हैं। इनको पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मालिक, एसआई निशामक त्यागी, मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।