आगरा। पुलिस लाइन में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की देर रात हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। एसएसपी मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।
हेड कॉन्स्टेबल सचिन कुमार यादव सैफई के रहने वाले थे। वह ट्रांस यमुना कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे। सचिन की पुलिस लाइन में तैनाती थी। पूर्व में वह लंबे समय तक एसओजी में रहे हैं। एसओजी में रहकर सचिन ने कई अपराधियों को पकड़ने में टीम की मदद की। एक बार तो ऐसे गिरोह को पकड़वाया जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। बताया जा रहा है देर रात दो बजे उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां डॉक्टर ने इलाज के लिए हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन हेड कॉन्स्टेबल को एसएन मेडिकल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथी पुलिसकर्मियों को जब सचिन की मौत की खबर मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों की भी आंखें नम थी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि सचिन बहुत व्यवहार कुशल थे। मदद के मामले में हमेशा आगे रहते थे। सचिन की दो बेटियां हैं। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि सचिन के परिजनों ने बताया कि उनके सीने में तेज दर्द उठा था। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएससी सुधीर कुमार सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना दी जा रही थी। हेड कांस्टेबल की मौत के बाद एसएसपी की भी आंखें नम थीं।