आगरा। अछनेरा थाने के गेट पर एक व्यक्ति ने अपना गला चाकू से रेत लिया।पत्नी के शोर मचाने पर पुलिसकर्मी थाने के बाहर निकल कर आए और उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उमाशंकर की शादी काजल से हुई है। दोनों का एक साल का बेटा है। शुक्रवार सुबह काजल ने उमाशंकर से कहा कि वह मायके जा रही है। उमाशंकर ने कहा कि वह बेटे को यहीं छोड़ जाए। इस बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। दोनों झगड़ा करते हुए थाने के गेट तक पहुंच गए। यहां पर उमाशंकर ने अपने बेटे के साथ में नजर के लिए जो चाकू रखा हुआ था उससे अपना गला रेत लिया। उमाशंकर के गले में से खून निकलता देख उसकी पत्नी अंदर पहुंची और कहा कि मेरे पति को बचा लो। इसके बाद थाना पुलिस बाहर निकल कर आई। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है।