आगरा। खेरागढ़ में बदमाशों ने एक बर्तन व्यापारी से उनकी एक्टिवा की चाबी छीन ली। एक्टिवा में चार लाख रुपये रखे हुए थे। बदमाश एक्टिवा और पैसे दोनों लूट कर ले गए। पुलिस के द्वारा बदमाशों का सुराग लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कमला नगर निवासी श्यामलाल लालवानी की दरेसी पर बर्तन की दुकान है। वह सोमवार को धौलपुर के सहपऊ में तगादा करने के लिए गए थे। वहां से चार लाख रुपये अपनी एक्टिवा की डिग्गी में रखकर आगरा की तरफ आ रहे थे। खेरागढ़ के नगला कहरी में वह टॉयलेट करने के लिए रुक गए। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए, उन्होंने एक्टिवा की चाबी उनसे छीन ली। एक बदमाश एक्टिवा को लूटकर ले गया। एक्टिवा के अंदर ही पैसे रखे हुए थे। राहगीरों की मदद लेकर वह थाने में पहुंचे। एसपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि बदमाशों का सुराग लने के लिए टीमें गठित कर दी गई है