आगरा। वन उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के कैडेट एवं डीपीएस स्कूल आगरा के कक्षा नौ के छात्र लक्ष्य प्रताप यादव का चयन गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए हुआ है। लक्ष्य प्रताप 26 जनवरी को राजपथ पर वन उत्तर प्रदेश बटालियन का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह जूनियर डिवीजन के कैडेट है।
लक्ष्य प्रताप के चयन पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल एमएस रोहिल, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय, डीपीएस के प्रधानाचार्य आरके पांडे, एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर अखिलेश यादव, नरेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है।
फर्जी बैनामे लगाकर करोड़ों का खेल करने के मामले में पकड़े गए पांच लोग जेल भेजे गए
आगरा। बेशकीमती जमीनों के जिल्द बही से असली बैनामों को गायब करके उनकी जगह फर्जी बैनामे लगाकर करोड़ों का खेल...