आगरा। ट्रान्स यमुना थाना क्षेत्र में रसगुल्ला का स्वाद खराब होने को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार बाप बेटे का सर फोड़ दिया गया। हालात इतने बिगड़ गए कि दुकान का शटर गिराकर दुकानदार और बेटों ने अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
दिनेश चंद्र की बालाजी चौराहे पर मिठाई की दुकान है। दुकान पर विवेक, लटूरी, लवकुश, रोहित, अंकुश समेत अन्य युवक दुकान पर पहुंचे। दिनेश चंद्र के अनुसार युवकों ने दुकान से रसगुल्लों समेत अन्य मिठाइायां लेकर खाईं। बिना भुगतान किए जाने लगे, काउंटर पर मौजूद दुकानदार के बेटे अंकित ने टोका तो विवाद करने लगे। युवकों का कहना था कि रसगुल्ले कड़वे हैं। जिस पर मिष्ठान विक्रेता ने कहा कि मिठाइयां आज ही बनाई हैं, कड़वी कैसे हो सकती हैं। आरोप है कि युवकों ने हमला बोल दिया। मिष्ठान विक्रेता और युवकों के बीच मारपीट होने लगी। ईंट पत्थर और लाठी डंडे निकल आए। युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। मारपीट की घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में आ गया।