ऋषि चौहान, गौरव प्रताप सिंह
आगरा/एटा। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। बम-बम भोले के नारे सभी भक्तों के बीच में सुनने को मिले। कई जगहों पर शिवभक्त कांवरिया मोदी और योगी के रंग में सराबोर भी नजर आए। शिवजी के भजनों के साथ-साथ चुनावी गीत योगी-मोदी आएंगे की धुन पर वह जमकर नाचते दिखाई दिए।
शिव भक्तों में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। आगरा की बात करें तो मनकामेश्वर, रावली मंदिर, कैलाश मंदिर, बलकेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में भक्त पहुंचे। सभी मंदिरों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
एटा में कैलाश मंदिर और परशुराम की तपोभूमि परसौन में मेला आयोजित किया गया। मान्यता है कि महर्षि परशुराम ने शिव जी की तपस्या की थी, जब भोले बाबा जल्द प्रसन्न नहीं हुए तो गुस्सैल स्वभाव के परशुराम ने शिव के मंदिर में फरसा दे मारा था, उसी का निशान परसौन के शिवलिंग में है। इसीलिए इस परसौन के मंदिर की मान्यता ज्यादा है। आज परसौन में इतनी भीड़ थी कि शिव भक्तों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को न सिर्फ बैरिकेडिंग लगानी पड़ी बल्कि मजिस्ट्रेट और फोर्स का खासा इंतजाम करना पड़ा।
इधर एटा में कैलाश मंदिर पर भारी भीड़ थी। प्रशासन को 4:00 बजे से यहां भी लगना पड़ा। कैलाश मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां की शिवलिंग भी अनूठी है। ऐसा शिवलिंग या तो नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में है या एटा में। महाशिवरात्रि के पर्व पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने इसी शिवलिंग पर दूध जल चढ़ाकर अभिषेक किया।