आगरा। मलपुरा थाना पुलिस और एनसीबी की टीम ने 50 लाख रुपए का अवैध गांजा पकड़ा है। भारी मात्रा में गांजा पकड़े जाने से जिलेभर में खलबली मच गई।
एनसीबी लखनऊ की टीम को सूचना मिली कि आगरा में मलपुरा क्षेत्र से होकर एक गांजा से भरा हुआ ट्रक निकलने वाला है। एनसीबी की टीम ने थानाध्यक्ष मलपुरा अवनीश त्यागी को साथ में लेकर चेकिंग शुरू कर दी। दक्षिणी बाईपास पर एक ट्रक पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसका ड्राइवर ट्रक में से कूदकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ड्राइवर ने अपना नाम मुकेश कुमार निवासी पटना बताया। ड्राइवर ने बताया कि वह उड़ीसा से आया है और गाजियाबाद जा रहा था। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि ट्रक के अंदर से 424 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।