आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में तीन युवक थैले में नशीला पदार्थ रखकर उसकी बिक्री कर रहे थे। तीनों युवकों के पास में भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने जैसे ही उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ लगाई वह भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इनका थैला चेक किया तो उसमें नशीला पाउडर रखा हुआ था।
थानाध्यक्ष मलपुरा अवनीश त्यागी चेकिंग पर थे। नगला बुद्धा देसी शराब के ठेके के पास तीन युवक अपने थैले में से पुड़िया निकाल निकाल कर युवकों को दे रहे थे। पुलिस को तीनों युवकों पर कुछ शक हुआ। इसके बाद वह उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ी। पुलिस को आता देख तीनों युवकों ने तेजी से दौड़ लगाई। करीब आधा किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने थैले की तलाशी ली तो उसमें 3 किलो 300 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने नाम सुभाष, इकबाल और साहिल बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनका आपराधिक इतिहास चेक किया तो पूर्व में भी उन पर कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो तमंचे और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं।