आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन दोस्त घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान उनमें आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दो दोस्तों ने मिलकर अपने साथी दोस्त पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान तीसरे दोस्त के पैर में गोली लग गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आर्यन कठेरिया पुत्र संजीव सिंह कठेरिया निवासी रूप नगर कॉलोनी दयालबाग अपने दोस्त गौरव बघेल और विशेष बघेल के साथ घर के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। किसी बात को लेकर तीनों दोस्तों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद गौरव बघेल और विशेष बघेल ने मिलकर आर्यन के साथ मारपीट की और उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान आर्यन के बाएं पैर में गोली लग गई। थानाध्यक्ष अरविंद निर्वाल गोली चलने की सूचना पर फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।