आगरा। एमबीबीएस की परीक्षा में तीन साल से एक ही पैटर्न पर नकल हो रही है। इससे साफ है कि विश्वविद्यालय प्रशासन नकल कराने में मिला हुआ है। यह आरोप लगाते हुए सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया।
शनिवार को आईईटी में तीन छात्र डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़े गए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक f.i.r. नहीं कराई है। बीते 3 साल से सिर्फ एक ही कॉलेज के छात्र पकड़े जा रहे हैं। सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव रवि यादव का कहना है कि नकल कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा हाथ है। गेट पर चेकिंग भी अच्छे तरीके से नहीं की जाती। छात्रों को रूम के अंदर नकल सामग्री ले जाने का पूरा मौका दिया जाता है।
महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप ने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वह सिर्फ फण्ड रिलीज करने में लगे हैं। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत कारवाई करे जिससे देश को अच्छे डॉक्टर मिल सकें। पुतला दहन करने वालों में कैप्टन बघेल, लोकेश सोलंकी, शुभम वाल्मीकि, अनमोल दिवाकर, पुष्पेंद्र चक, कृष्णा यादव, ललित राज, कपिल चौहान, अरुन यादव, शादाब पठान, कामिल कैफ, ब्रजेश बीनू, शिवम यादव, विकास यादव, आलोक यादव आदि शामिल रहे।