आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता की पत्नी और उनकी बेटी की हत्या करने वाले आरोपी को स्पेशल जज दस्यु प्रभावी क्षेत्र ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
बता दें कि 23 जून 2015 को अधिवक्ता प्रवीण गुलाटी की पत्नी रमा गुलाटी और उनकी बेटी दीक्षा की हत्या हुई थी। पुलिस ने सबूतों के आधार पर अधिवक्ता के भतीजे गौरव गुलाटी को हत्या में दोषी पाया था। 28 जून 2015 को पुलिस ने उसे हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही थी। स्पेशल जज दस्यु प्रभावी क्षेत्र मोहम्मद राशिद ने हत्यारे गौरव गुलाटी को सबूतों और गवाहों की गवाही के आधार पर दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।