आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरे प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर विषाक्त पदार्थ पी लिया। विषाक्त पदार्थ पीने के बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के पड़ोसी युवती से प्रेम संबंध थे। वह दोनों सिकंदरा के खंडेलवाल कांपलेक्स में ठहरे हुए थे। युवक ने पहले युवती की गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद में विषाक्त पदार्थ खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने के बाद उसने अपने परिजनों और 112 नंबर पर फोन कर कहा कि मैंने अपनी और अपनी प्रेमिका की जीवन लीला समाप्त कर ली है। हम खंडेलवाल कॉन्प्लेक्स के रूम में पड़े हुए हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने होश आने पर बताया कि उसने युवती की गला दबाकर हत्या की थी।