आगरा। आगरा के मेयर नवीन जैन कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं। मेयर के पॉजिटिव निकलने के बाद उनके समर्थकों में खलबली मच गई है। वह भी अपनी- अपनी जांच करा रहे हैं।
एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। हर दिन कई लोग संक्रमित निकल रहे हैं। मंगलवार को 23 लोग संक्रमित निकले हैं। इसके बाद आगरा में एक्टिव केस की संख्या 113 पहुंच गई है। मंगलवार को मेयर नवीन जैन भी संक्रमित निकले हैं। इनके संक्रमित निकलने के बाद भाजपाइयों में खलबली मच गई है।