आगरा। पिनाहट में बाइक रैली के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से काफी देर तक पथराव हुआ। दोनों पक्षों के कई लोगों की गाड़ियां इसमें टूट गई हैं। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने का आरोप लगा रहे हैं। सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। एसएसपी मामले की जानकारी लेने में लगे हुए हैं।
पिनाहट में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह की बाइक रैली निकल रही थी। गोलस वाटिका से यह निकलने को तैयार थी। इसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान के समर्थक गाड़ियों में बैठकर निकल रहे थे। बताया जा रहा है दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि सुग्रीव चौहान के समर्थकों ने उनके समर्थकों पर हमला किया है। वहीं सुग्रीव चौहान का आरोप है उनके समर्थक रोड से निकल रहे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री के समर्थकों ने उन पर पथराव कर दिया।