आगरा। विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क कैंपस में मंगलवार को अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। इसमें डीएस कॉलेज अलीगढ़ प्रथम और आगरा कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने किया, उन्होंने खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय आपको वह सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगा जिससे आप अपने खेल और शिखर तक पहुंच सके।
प्रतियोगिता में 11 महाविद्यालय ने प्रतिभाग किया। इसमें से डीएस कॉलेज अलीगढ़ प्रथम, आगरा कॉलेज आगरा द्वितीय स्थान पर रहा। निदेशक डॉ. बीडी शुक्ला ने बताया कि इन छात्रों में से विश्वविद्यालय की टीम चयनित होकर नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में चितकारा विश्वविद्यालय पंजाब में 29 दिसंबर को खेलने जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान संयोजक डॉ. आनंद टाइटलर ने सभी खिलाड़ियों को बराबर प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता में निरीक्षक के रूप में आगरा कॉलेज के डॉ. अमित रावत और चयनकर्ता के रूम में नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव के डॉ. रणवीर सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान डीन छात्र कल्याण प्रो. बृजेश रावत, प्रो. शुभम आनंद, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. प्रदीप श्रीधर, प्रो. लवकुश मिश्रा, डॉ. रणवीर सिंह, निषाद हुसैन आदि मौजूद रहे।