आगरा। नाई की मंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को चेकिंग करने गई टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस पर भी उन्होंने हमला बोल दिया। पुलिस के पिटाई करने का भी वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पुलिस दोनों पर लाठी बरसा रही है। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नाई की मंडी में रहने वाले दाऊद के यहां टोरंट की चेकिंग करने के लिए गई थी। टीम के सदस्यों के साथ में दाऊद पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। टॉरेंट की टीम ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट कर दी गई, ऐसा इंस्पेक्टर का आरोप है। इधर पुलिस के साथ हाथापाई होने के बाद पुलिस लाठियां फटकार के आरोपियों को थाने ले गई। इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि टोरंट की टीम चेकिंग करने के लिए गई थी, उस पर हमला बोल दिया गया। इसके बाद पुलिस पर भी हमला बोल दिया गया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।