आगरा। न्यू आगरा थाना पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। यह आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में सप्लाई होने के लिए आई थी।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति निर्भय नगर में कार से शराब की सप्लाई करने के लिए खड़े हुए हैं। सूचना पर वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके से उन्होंने साकिर अली निवासी हरियाणा को पकड़ा। साकिर ने पूछताछ में बताया कि यह शराब मेरे मालिक प्रदीप सेठी निवासी हरियाणा ने भेजी हैं। मुझे मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में इसकी सप्लाई करनी थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि 132 बोतल, 720 हाफ, 3840 क्वार्टर बरामद किए गए हैं।