आगरा। बाह में एक युवक अपने घर में नकली नोट छाप रहा था। फिरोजाबाद पुलिस ने उसके घर में दबिश दी। पुलिस मौके से मशीन सहित नकली नोट बरामद कर ले गई है। सूचना पर बाह थाना की भी पुलिस पहुंची, जब तक फिरोजाबाद पुलिस जा चुकी थी।
कस्बा के खटीक टूला मोहल्ले में सोमवार शाम को एक घर में भारी संख्या में पुलिसकर्मी लोगों को घुसते हुए दिखाई दिए। थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकले तो उनके हाथों में नकली नोट छापने की मशीन सहित अन्य सामान था। यह देखकर सभी के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। बाह थाना पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली कि शिकोहाबाद थाना पुलिस ने किसी घर में दबिश दी है तो वह भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके से जा चुकी थी।