बंगलुरु। सदगुरु जग्गी वासुदेव ने ईशा योग सेंटर से बड़ा ऐलान किया। 12 घंटे के हाई वोल्टेज सालाना सांस्कृतिक कार्यक्रम में सदगुरु ने मिट्टी के संरक्षण के लिए 100 दिन का महाअभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने श्रोताओं को बताया कि लंदन से भारत तक अकेले बाइक यात्रा करने का उन्होंने प्लान बनाया है। इस मिशन के दौरान वह दुनिया के नेताओं से ऐसी नीतियां शुरू करने की अपील करेंगे, जिससे तमाम देशों में मिट्टी का क्षरण होने से बचाया जा सके।
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु ने बताया कि 100 दिन की इस बाइक यात्रा में 27 देश और 30 हजार किलोमीटर की दूरी को तय किया जाएगा। सदगुरु कहते हैं कि यह ना तो विरोध का तरीका है और ना ही कोई दबाव की रणनीति। यह नागरिकों की इच्छा को प्रकट करने का एक तरीका है। मिट्टी बचाओ मूवमेंट की शुरूआत करते हुए सदगुरु ने कहा कि इन 100 दिनों में आप में से हर किसी को पांच से दस मिनट तक मिट्टी के बारे में विचार रखने होंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। पूरे विश्व को 100 दिन के लिए मिट्टी के बारे में बोलना चाहिए। सदगुरु वासुदेव जग्गी ने मिट्टी की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों और यूएन एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि धरती पर सिर्फ 55 साल के लिए खेती लायक मिट्टी बची है।
नगर निगम ने सरकारी भूमि से पचास साल पुराना कब्जा हटवाया
आगरा। नगर निगम ने जयपुर हाउस लोहामंडी थाने के सामने सरकारी भूमि पर पिछले पचास साल से झुग्गी झोंपड़ी बनाकर...