आगरा। समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पार्टी ने अब रूपाली दीक्षित को प्रत्याशी घोषित किया है, उन्हें बी फॉर्म भी दे दिया है। रूपाली दीक्षित को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
बता दें कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र पर पार्टी ने राजेश शर्मा को टिकट दिया था। राजेश शर्मा की क्षेत्र में पकड़ कमजोर देख ऊपर तक इस बात का मैसेज गया कि पार्टी ने सही प्रत्याशी का चयन नहीं किया है। इसके बाद पार्टी ने पंडित अशोक दीक्षित की बेटी रूपाली दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है। रूपाली दीक्षित को लखनऊ में बी फार्म भी दे दिया गया है। रूपाली दीक्षित को टिकट मिलने के बाद बसपा और भाजपा के प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है। रूपाली दीक्षित के पिता अशोक दीक्षित ने वर्ष 2007 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर आए थे। रूपाली दीक्षित के बारे में बताया जाता है कि वह काफी व्यवहार कुशल हैं। वह लंबे समय से समाजवादी पार्टी से टिकट भी मांग रही थीं। टिकट मिलने के बाद रूपाली दीक्षित ने डीएलए से बातचीत में बताया कि टिकट मिलने के बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। रूपाली दीक्षित ने यह भी कहा कि यह लोगों की दुआओं का असर है कि उन्हें टिकट मिला है। रूपाली कल अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं। रूपाली ने यूनाइटेड किंगडम से एमए और एमबीए किया है।