आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पार्टी ने यहां अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। राकेश बघेल को टिकट मिलने के बाद अब यहां चुनाव रोचक हो गया है।
बहुजन समाज पार्टी ने सर्वेश बघेल को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र का टिकट दिया था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल कई दिनों से बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेने के लिए लगे हुए थे। बुधवार शाम को उनकी टिकट फाइनल कर दी गई। राकेश बघेल को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर चुनाव रोचक हो गया है। राकेश बघेल ने बताया कि उन्हें बी फॉर्म भी मिल गया है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर डॉ. वीरेंद्र चौहान और भाजपा ने डॉ. धर्मपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है। तीनों के बीच में अब त्रिकोणीय संघर्ष होने की उम्मीद है।