आगरा। शनिवार को लोहामंडी में शराब की दुकान में हुई लूट और चार लोगों को गोली मारने की घटना से व्यापारियों में आक्रोश हैं। व्यापारियों ने रविवार को बैठक कर बाजार अनिश्चितकालीन बंद कराने के लिए रणनीति बनाई है, उन्होंने कहा है कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी ईट से ईट बजा देंगे।
बता दें कि शनिवार को दोपहर में सर्राफ नारायण अग्रवाल की दुकान में तीन बदमाशों ने धावा बोलकर तीन चेन लूटी थी। इसके साथ ही चार राहगीरों को गोलियां मारी थीं। चारों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। इधर रविवार को व्यापारियों ने बैठक कर शनिवार को ही घटना को लेकर आक्रोश जताया। व्यापारियों का कहना है कि व्यस्त बाजार में जहां पैदल निकलना भी मुश्किल है वहां दिनदहाड़े बदमाश लूट कर चले गए। इससे पुलिस का इकबाल पूरी तरीके से खत्म हो गया है। रविवार को भी अधिकतर दुकानें विरोध के चलते बंद रहीं।