आगरा। जो श्रद्धालु नवरात्र में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है। रेलवे के द्वारा नवरात्र से लेकर 26 नवंबर तक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया है। इस ट्रेन का ठहराव टूंडला रेलवे स्टेशन पर होगा। आगरा और आसपास के जिले के श्रद्धालु इस ट्रेन का लाभ ले सकेंगे।
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेल प्रशासन गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस का धनबाद से मंगलवार को शुभारंभ किया है। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 10:10 बजे चलकर दो अक्तूबर को सुबह 5:20 बजे टूंडला पहुंची।
पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन दिल्ली, अंबाला होते हुए रात 9:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। जम्मूतवी से आज रात 11:30 बजे चलकर कल शाम तीन बजे टूंडला पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद गोविंदपुरी प्रयागराज, वाराणसी होते हुए शुक्रवार दोपहर दो बजे धनबाद पहुंचेगी।