आगरा। ताजगंज क्षेत्र स्थित विमल सिटी में शनिवार की रात बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में लेखपाल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई। गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी की गई।
विमल सिटी निवासी सचिन कुमार फतेहाबाद क्षेत्र में लेखपाल हैं। सचिन कुमार ने बताया कि वह रात को पत्नी और बच्चे के साथ कार से सदर की ओर जा रहे थे। बसई सब्जी मंडी तिराहा के पास सड़क पर बाइक सवार खड़े थे। बाइक सवारों को रास्ते में खड़ा देखकर उन्होंने हॉर्न बजाया इस बात पर युवक भड़क गए। उन्हें कार से खींच लिया। मारपीट शुरू कर दी। बचाव को आईं पत्नी से भी मारपीट की। राहगीरों ने रोककर मामला निपटा दिया। जैसे ही लेखपाल कार से आगे की और बढ़े तभी आरोपी फिर से आ गए और उनकी कार को तोड़ना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।