आगरा। आगरा में पहले चरण के मतदान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतदान केंद्रों की सुरक्षा अर्धसैन्य बलों के हवाले रहेगी। तीन कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स मंगलवार की शाम तक आगरा आ जाएगा।
वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में आगरा को 97 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स मिला था। इस बार मतदान के लिए 107 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स की डिमांड भेजी गई है। बताया जा रहा है दो दिन में आगरा जोन को 16 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स मिल जाएगा। आगरा को तीन कंपनी कल भेजी जा रही हैं। बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के जवान आएंगे। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शहर, पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में एक-एक कंपनी फोर्स भेज दिया जाएगा। बुधवार से फुट पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी।
किरावली में मंदिर में तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास
आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में सावन शुरू होते ही एक मंदिर में तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की...