आगरा। आचार संहिता को लगे 24 घंटे भी नहीं हुए थे की दो थाना क्षेत्रों में आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी गई। दोनों थाने की पुलिस ने धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शेफडर्स इंटरनेशनल की ओर से रविवार को सूरसदन सभागार में धनगर समाज का मंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह बघेल ने 100 लोगों की अनुमति ली थी। मगर कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने आयोजक भगत सिंह भगत के खिलाफ लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। दूसरा मामला रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह स्थित कटघर मैदान का है। यहां बिना अनुमति के राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा द्वारा सभा का आयोजन किया गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष रकाबगंज राकेश कुमार ने आयोजक विजय कुमार के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।