आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक ऑटो में बैठकर छात्र परीक्षा देने के लिए देव कॉलेज जा रहे थे। छलेसर पर ऑटो में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो पलट गया। राहगीरों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने चारों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
आज सुबह 7:00 बजे रामबाग से तीन युवकों के अलावा एक युवती और उसके पिता ऑटो में देव कॉलेज जाने के लिए बैठे। छात्र-छात्राएं जीडी की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। छलेसर पर राज रसोई रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो पलट गया। हादसा होते देख राहगीर ऑटो में फंसे लोगों की मदद करने के लिए दौड़े। युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवती रितु शर्मा अतरौली की रहने वाली थी। चौकी इंचार्ज छलेसर मयंक चौधरी ने बताया कि ड्राइवर सहित चार लोग घायल हुए हैं। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात ट्रक के बारे में जानकारी की जा रही है।