आगरा। दयालबाग की 34 कॉलोनियों में गंगाजल की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू हो गई है। बुधवार को भूख हड़ताल कर रहे युवक के पास प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी अपना समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान जन प्रतिनिधियों पर भी उन्होंने निशाना साधा।
दयालबाग की 34 कॉलोनियों में पानी की समस्या है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार गंगाजल की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गंगाजल की मांग को लेकर वहां के निवासी सौरभ चौधरी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जानकारी होने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली मौके पर पहुंचे। वह सौरभ चौधरी का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से फोन पर भी बात की। पत्रकारों से बात करते हुए नितिन कोहली ने कहा कि यहां के रहने लोग काफी समय से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जनता ने भाजपा को वोट दिया और अब उसके जनप्रतिनिधि ही जनता की समस्या का समाधान नहीं कर रहे।