आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में एक बालिका की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और खुलासे को कई टीमें लगाई हैं।
क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची बुधवार रात से गायब थी। वह गांव में ही एक शादी समारोह में अपने परिवारीजनों के साथ गई थी। शादी बच्ची के पिता की चचेरी बहन की थी। रात 11 बजे समारोह स्थल से बच्ची के गायब होने पर उसके परिवारीजन और ग्रामीण उसे तलाशने में जुट गए। सुबह उसका शव एक खेत में पड़ा मिला। बालिका की हत्या होता देख परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुला लिया। डॉग शव मिलने वाली जगह को सूंघने के बाद शादी समारोह स्थल तक पहुंचा। इससे लग रहा है कि हत्यारा कोई गांव का ही है। एसएसपी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारे को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।