आगरा। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी है। इसके बाद आचार संहिता भी लागू हो गई है। आगरा में पहले चरण में 10 फरवरी को चुनाव होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठवां चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी। आचार संहिता लगने के बाद आज से पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों पर नजर रखना शुरू कर दिया गया है।