आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रो. संजीव कुमार को महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ का कुलपति बनाया गया है।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से आदेश जारी कर यह सूचना दी गई है। प्रो. संजीव कुमार आईक्यूएसी के हेड भी हैं। पिछले कुछ सालों में प्रो. कुमार से पहले प्रो. राजेश धाकरे और प्रो. मनोज श्रीवास्तव भी कुलपति बन चुके हैं।