आगरा। महिला से दोस्ती करने के चक्कर में सनी की जान चली गई। महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने सनी को मौत के घाट उतारा था। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए महिला और उसके प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी और एक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।
विदित हो कि गोकुल नगर फाउंड्री नगर में विगत 22 नवंबर को एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान सनी निवासी नगला मोहन शाहगंज के रूप में हुई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रेखा और मुकेश जाट के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस को रेखा के टेडी बगिया पर होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेखा को पकड़ लिया। पूछताछ में रेखा ने बताया कि मुकेश जाट उसका मित्र है। वह ऑटो चलाता है, उसको रोजाना फैक्ट्री में छोड़कर आता था और शाम को लेकर आता था। सनी उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। जब रेखा ने यह बात मुकेश को बताई तो उसने रेखा के माध्यम से सनी को बोदला चौराहे पर बुलाया। साथ ही मुकेश ने अपने साथी ऑटो चालक विशाल और पवन राठौर को भी बुला लिया। सभी सनी को बहाने से गोकुल नगर में लेकर गए और वहां पर सनी को काफी शराब पिलाई। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। मृत्यु हो जाने पर उसका शव फेंक दिया। हत्या के बाद रेखा सनी के घर पहुंची और उसके परिजनों को मोबाइल देते हुए कहा कि सनी अब कभी वापस नहीं आएगा। पुलिस ने विशाल को भी पकड़ लिया है। फरार चल रहे मुकेश जाट और पवन राठौर की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।