आगरा। पुलिस आयुक्त के द्वारा कई थाना प्रभारियों के देर रात तबादले किए गए हैं। कुछ दरोगा को थानाध्यक्ष बनाया गया है।
इंस्पेक्टर फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह को इंस्पेक्टर मंटोला, इंस्पेक्टर मंटोला विनोद कुमार को अपराध शाखा, इंस्पेक्टर बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी को अपराध शाखा, अपराध शाखा के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को पीआरओ, इंस्पेक्टर आशीष कुमार पांडे को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी, इंस्पेक्टर लोहामंडी त्रिलोकी सिंह को इंस्पेक्टर फतेहाबाद, चौकी प्रभारी बुंदू कटरा सुनील तोमर को थानाध्यक्ष बसई जगनेर, थानाध्यक्ष बरहन गौरव वर्मा को अपराध शाखा, चौकी प्रभारी चौमा शाहपुर केशव शांडिल्य को थानाध्यक्ष बरहन, थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिंह को अपराध शाखा, थाना किरावली से नीरज कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट बनाया गया है।