आगरा। आज सुबह एक्सप्रेस वे पर खंदौली के पास से चार लोग एक बस को सवारी सहित लूट कर ले जाने लगे। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि दो मालिकों के बीच में लेनदेन का विवाद था। चूंकि घटना को लूट का अंजाम दिया गया। इसलिए पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर रही है।
राम सुरेश निवासी दिल्ली से मोनू ने 15 लाख रुपए में बस खरीदी थी। तीन लाख रुपये उसे दे दिए थे और 12 लाख रुपए 29 दिसंबर को देने का वायदा किया था। कल शाम तक पैसे वापस नहीं करने पर रामसुरेश ने मोनू से बस वापस ले ली। आज सुबह राम सुरेश पक्ष के लोग बस में दिल्ली से बिहार के लिए सवारी लेकर जा रहे थे। सुबह 4:45 बजे खंदौली टोल प्लाजा के पास चार लोग एक कार में आए और बस के आगे कार लगाकर उसे रुकवा लिया। दो लोग कार में ही बैठे रहे। वहीं दो लोग बस में जाकर खड़े हो गए। वह ड्राइवर से बोले बस टूंडला की ओर ले चलो। इधर ड्राइवर ने 112 नंबर पर बस लूट की सूचना दे दी। सवारी सहित बस लूट की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और बस को बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच लेनदेन का विवाद था। एक पक्ष ने बस को लूटने की कोशिश की। इसलिए इस पक्ष के चारों लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।