आगरा। रामबाग फ्लाईओवर पर देर रात एक पंचर ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रहे तीन वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे के बाद फ्लाईओवर से हाइवे तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया। इसके बाद जाम खुल सका।
एत्मादपुर की तरफ से वाटर वर्क्स की तरफ एक ट्रक आ रहा था। रामबाग फ्लाईओवर पर ट्रक का टायर पंचर हो गया। ट्रक चालक राकेश ट्रक को साइड से खड़ा कर टायर बदलने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई। कार के पीछे चल रही सेल्स टैक्स ट्रैफिक सुपरिटेंडेंट की गाड़ी टकरा गई। उसके पीछे ट्रक चल रहा था। ट्रक भी अनियंत्रित होकर टकरा गया। दोनों ट्रकों के बीच में फंसी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। इससे लंबा जाम लग गया।