आगरा। दो बदमाशों के हौसले की दाग देनी पड़ेगी। वह थाने के सामने से ही ट्रैक्टर चालक से लिफ्ट मांग कर ट्रैक्टर लूट कर ले गए। आगे जाकर चालक को बदमाशों के साथी गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए और मलपुरा क्षेत्र में फेंक गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ट्रैक्टर और बदमाशों का सुराग लगाने के लिए जुटी हुई है।
हरवीर निवासी चिकसाना, राजस्थान किरावली में कोल्ड स्टोर में आलू रखने के लिए जा रहा था। अछनेरा थाने के सामने उसे दो लोग लिफ्ट मांगते हुए दिखाई दिए। दोनों लोग उससे बोले भैया हमें किरावली तक छोड़ देना। हरवीर ने इंसानियत दिखाते हुए दोनों को ट्रैक्टर में बैठा लिया। आगे जाकर ट्रैक्टर के आगे एक गाड़ी आकर रुक गई। इसमें चार बदमाश सवार थे। बदमाशों ने ट्रैक्टर में बैठे अपने दोनों साथियों की मदद से हरवीर को गाड़ी में डाल लिया और उसे मलपुरा की ओर ले गए। लिफ्ट मांगने वाले दोनों बदमाश ट्रैक्टर को लेकर दूसरी दिशा में लेकर चल दिए। हरवीर को बदमाश मलपुरा क्षेत्र में फेंक गए। हरवीर ने क्षेत्रीय लोगों से फोन लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ट्रैक्टर का सुराग लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस को ठेली मथुरा टोल से पहले मिल गई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश ट्रैक्टर को मथुरा लेकर गए हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगा दी हैं।